संवाददाता, जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल सिउली मेमोरियल क्विज में लोयोला स्कूल की टीम ने सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल को पछाड़ते हुए अवार्ड अपने नाम कर लिया. लोयोलो स्कूल को सर्वाधिक 70 अंक, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की टीम को 60 अंक हासिल हुए. इससे पूर्व क्विज का उदघाटन किया गया. इसके पूर्व स्कूल की पूर्व छात्रा सिउली को श्रद्धांजलि दी गयी. क्विज मास्टर स्नेहा रंजन और आदित्य त्यागी ने विद्यार्थियों से सवाल पूछे. क्विज के पीटी राउंड में शहर के अलग-अलग कुल 20 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया था. लेकिन कुल 6 स्कूलों की टीम को फाइनल में शामिल किया गया. इस मौके पर प्रिंसिपल रजनी शेखर ने सभी को पुरस्कृत किया. गौरतलब है कि स्कूल की पूर्व छात्रा सिउली की स्मृति में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 3 मार्च 1989 को एक हादसे के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. उसकी स्मृति में ही इस प्रतियोगिता का आयोजन 24 साल के किया जा रहा है. ———-ये रहे विजेता- 1- लोयोला- 70 प्वाइंट – आनिद्ध घोष, अमरीश , संदीप, आदित्य 2- कॉन्वेंट- 60 प्वाइंट – एस तृष्णा, वगीशा, देवजानी, अनिशा 3- जेपीएस- 40 प्वाइंट – जीत ओझा, प्रतीक शांडिल्य, शुभोजीत , अनुरभ आर्या ——–
BREAKING NEWS
Advertisement
लोयोला स्कूल ने जीता सिउली क्विज 2014 फोटो डीबीएमएस नाम से है
संवाददाता, जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल सिउली मेमोरियल क्विज में लोयोला स्कूल की टीम ने सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल को पछाड़ते हुए अवार्ड अपने नाम कर लिया. लोयोलो स्कूल को सर्वाधिक 70 अंक, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की टीम को 60 अंक हासिल हुए. इससे पूर्व क्विज का उदघाटन किया गया. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement