जमशेदपुर/राजनगर : स्कूल के कमरे में दम घुटने से मरने वाला छात्र शंकर बेसरा अपने घर का सबसे छोटा बच्च था. घर का सबसे छोटा बेटा होने के कारण वह सभी लोगों का सबसे प्यारा भी था. गांव के लोग भी उसे मानते थे. मृतक के पिता सालखन बेसरा ने बताया कि उसकी बात को घर में कोई नहीं काटता था. पूजा करने के बाद परिवार के कई लोग इसे घर आने की बात कहे थे. लेकिन शंकर ने दोस्तों के साथ पूजा मनाने की बात कह कर स्कूल में ही सो गया था. पिता सालखन बेसरा ने बताया कि उनके दो पुत्र और एक पुत्री है. शंकर भाई में सबसे छोटा था.
शंकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया. शव को उसके गांव राजनगर ले जाने के लिए परिवार के लोगों को सौंप दिया गया है. गांव पहुंचने के साथ ही शंकर के शव को देख कर गांव और परिवार के लोगों का रोना शुरू हो गया. शंकर के पिता ने बताया कि शंकर के शव का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जायेगा.
गांव के लोग पहुंचे टीएमएच
गांव के स्कूल में इस प्रकार की घटना की खबर मिलने के बाद राजनगर के बड़ा कादल गांव से दर्जनों लोग अपने अपने बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए टीएमएच पहुंचे. टीएमएच पहुंच कर बच्चों के अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों के बारे में जानकारी ली. साथ ही डॉक्टरों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस संबंध में छात्रों के अभिभावकों ने शिक्षकों से भी पूछा.
एमजीएम, टीएमएच पहुंचे चंपई सोरेन
घटना की खबर मिलने के साथ ही सरायकेला-खरसावां के विधायक चंपई सोरेन एमजीएम अस्पताल पहुंचे. उसके बाद उन्होंने मृतक छात्र शंकर बेसरा के परिवार के लोगों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. विधायक अन्य बच्चों की तबीयत की जानकारी लेने के लिए टीएमएच पहुंचे. डॉक्टरों से मिल कर टीम वर्क में काम करने की बात कही.
दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीइओ
सरायकेला-खरसावां के जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम ने बताया कि राजनगर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में हुई घटना काफी निंदनीय है. स्कूल में छात्र की मौत बड़ी घटना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम ने बताया स्कूल में हुई इस घटना की जांच गंभीरता से की जायेगी. इसके लिए जांच कमेटी का गठन किया जायेगा. जांच में जो दोषी पाया जायेगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. घटना की जानकारी मिलने पर टीएमएच पहुंच कर इस घटना के बारे में पूरी जानकारी ली गई है. डीइओ श्री राम ने बताया कि मृतक के परिवार के लोगों को मुआवजा राशि प्रदान की जायेगी. सरकार की ओर से जो भी नियम है,उसे पूरा किया जायेगा.
स्कूल में सरस्वती पूजा के दौरान बंद कमरा में जनरेटर के धुआं से दम घुटने से एक छात्र की मौत हो गई है. 13 अन्य की स्थिति गंभीर है. सभी को टीएमएच में भरती किया गया है. सभी का इलाज किया जा रहा है.
हरिशंकर राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सरायकेला – खरसावां.
