29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य के खिलाफ साजिश पर उबले छात्र

जमशेदपुर: सिंहभूम होमियोपैथिक कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ गत शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में शिकायत पत्र दिये जाने से कॉलेज के छात्र क्षुब्ध हैं. इस मामले में कॉलेज के 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सोमवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल से मुलाकात की. छात्रों ने उन्हें बताया कि उन्होंने प्राचार्य डॉ कुलवंत सिंह के खिलाफ […]

जमशेदपुर: सिंहभूम होमियोपैथिक कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ गत शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में शिकायत पत्र दिये जाने से कॉलेज के छात्र क्षुब्ध हैं. इस मामले में कॉलेज के 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सोमवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल से मुलाकात की. छात्रों ने उन्हें बताया कि उन्होंने प्राचार्य डॉ कुलवंत सिंह के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है. गत दिनों यदि कोई शिकायत पत्र उपायुक्त कार्यालय में दिया भी गया है, तो किसी भी छात्र या छात्र को उसकी जानकारी नहीं हैं.

प्राचार्य को बेदाग बताते हुए विद्यार्थियों ने शिकायत पत्र दिये जाने को किसी की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साजिशकर्ताओं ने पत्र में उल्लेखित सभी छात्र-छात्राओं के नामों का दुरुपयोग किया है. साथ ही कॉलेज में एडमिशन प्रभावित करने का प्रयास किया गया है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. पत्र में एक मात्र छात्र उमेश कुमार के हस्ताक्षर को भी फर्जी बताया.

इस संबंध में छात्रों ने उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही बीएचएमएस प्रथम वर्ष के छात्र उमेश कुमार ने भी अपनी तरफ से उपायुक्त को एक पत्र सौंपा है. उसने बताया है कि किसी अनजान व्यक्ति ने उसका फर्जी हस्ताक्षर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें