बीडीओ व जिप सदस्य ने किया पुरस्कृतफोटो फाईल संख्या 23सोनुवा1 मंे गुदड़ी प्रखंड के बाल समागम में अपनी प्रतिभा दिखाते बच्चेंफोटो फाईल संख्या 23सोनुवा1 मंे गुदड़ी प्रखंड के बाल समागम में विजेता प्रतिभागी को पुरस्कत करते जिप सदस्य आईिलना बरजोप्रतिनिधि सोनुवागुदड़ी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोढ़ाई मैदान में बाल समागम में60 प्राथमिक विद्यालय व 22 मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है़ बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के अलावे जिप सदस्य आईिलना बरजो, प्रमुख कुवांरी बरजो, बीईईओ जय नारायण प्रसाद कुशवाहा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया़ इस मौके पर बीपीओ संतोष गुप्ता, डाक्टर महतो आदिउपस्थित थे़गुदड़ी के लोढ़ाई में प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजनपेंशन योजना के 103 आवेदन जमा हुएफोटो फाईल संख्या 23सोनुवा1 मंे गुदड़ी प्रखण्ड के कार्यक्रम में मरीजों का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सकप्रतिनिधि सोनुवागुदड़ी प्रखंड के लोढ़ाई बाजार में प्रखंड प्रशासन की ओर से प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौके पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है़ कार्यक्रम में विभिन्न पेंशन योजना के 103 आवेदन प्राप्त हुए़ मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा की ओर से लोढ़ाई बाजार व बिरहोर कॉलोनी मंे चिकित्सा शिविर लगाया गया. कार्यक्रम मंे प्रभारी चिकित्सक डॉ नरेश बास्के, विधान कुमार रॉय, विणापानी महतो, सुरेंद्र महतो, कालिया मुखी आदि उपस्थित थे़
Advertisement
गुदड़ी के बाल समागम मंे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
बीडीओ व जिप सदस्य ने किया पुरस्कृतफोटो फाईल संख्या 23सोनुवा1 मंे गुदड़ी प्रखंड के बाल समागम में अपनी प्रतिभा दिखाते बच्चेंफोटो फाईल संख्या 23सोनुवा1 मंे गुदड़ी प्रखंड के बाल समागम में विजेता प्रतिभागी को पुरस्कत करते जिप सदस्य आईिलना बरजोप्रतिनिधि सोनुवागुदड़ी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोढ़ाई मैदान में बाल समागम में60 प्राथमिक विद्यालय व 22 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement