25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से पांव पसारने लगा है थायरॉइड

डॉ प्रेमलता सिन्हागायनोकोलॉजिस्टथायरॉइड की समस्या लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है. बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी इस बीमारी की चपेट में देखे जा रहे हैं. यह बीमारी शरीर में आयोडिन की कमी, आनुवांशिक, ऑटो इम्यूनिटि टाइप (जिसमें शरीर के कुछ टिशू, अन्य टिशू को नुकसान पहुंचाते हैं) के कारण […]

डॉ प्रेमलता सिन्हागायनोकोलॉजिस्टथायरॉइड की समस्या लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है. बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी इस बीमारी की चपेट में देखे जा रहे हैं. यह बीमारी शरीर में आयोडिन की कमी, आनुवांशिक, ऑटो इम्यूनिटि टाइप (जिसमें शरीर के कुछ टिशू, अन्य टिशू को नुकसान पहुंचाते हैं) के कारण हो सकती है. इसके होने से देखा गया है कि बच्चे कम उम्र में मोटापे का शिकार होने लगते हैं, स्कीन रफ व ड्राई हो जाती है. बच्चे पढ़ायी में ध्यान नहीं लगा पाते. युवतियों का मासिक गड़बड़ाने लगता है. 19 से 25 साल की उम्र में शादी के बाद इस बीमारी के कारण गर्भ नहीं ठहरता है. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए. इस बीमारी से बचाव के लिए आयोडिन की पर्याप्त मात्रा का सेवन करना चाहिये व एक्सरसाइज पर भी ध्यान देना चाहिये. इस बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए थायरॉक्सिन दिये जाने के साथ-साथ मरीज का रेगुलर चेकअप करवाते रहना चाहिए. बीमारी : थायरॉइड. लक्षण : बच्चे में मोटापा, स्कीन का रफ व ड्राय होना, पढ़ाई में मन नहीं लगना व युवतियों का मासिक गड़बड़ा जाना. उपाय : पर्याप्त मात्रा में आयोडिन का सेवन करें, एक्सरसाइज पर ध्यान दें व लक्ष्ण दिखायी देने पर डॉक्टर से सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें