इन सात में दो शिक्षक जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज और एक-एक शिक्षक-शिक्षिका ग्रेजुएट, वर्कर्स, वीमेंस, एलबीएसएम व सिंहभूम कॉलेज से हैं. यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एससी दाश ने दी. उन्होंने बताया कि स्थानांतरण संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस बार शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है.
इन सभी ं ने संबंधित पीजी डिपार्टमेंट में योगदान कर दिया है. वहीं तीन शिक्षकों को इधर से उधर किया गया. कॉमर्स के डॉ बीके मेहता वीमेंस से को-ऑपरेटिव कॉलेज भेजे गये. वहीं को-ऑपरेटिव मैथ के डॉ बीएन प्रसाद व कॉमर्स की डॉ मंगला श्रीवास्तव का वीमेंस कॉलेज स्थानांतरण हो चुका है.