मामला मुसाबनी के बिक्रमपुर टुसू मेला में मुठभेड़ का संवाददाता,जमशेदपुर एएसपी शैलेंद्र कुमार बर्णवाल ने मुसाबनी थाना में एरिया कमांडर शपाई टुडू सहित मोहन मुर्मू,भोगल सिंह,जितेन मुंडा,वरुण,कार्तिक,फोगरा मुंडा पर मामला दर्ज कराया है. सभी पर नक्सली अधिनियम,आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं. श्री बर्णवाल ने बताया कि वे मुसाबनी में डीएसपी वचनदेव कुजूर के साथ ऑपररेशन में थे. उसी दौरान सूचना मिली कि विक्रमपुर टुसू मेला में सात-आठ की संख्या में नक्सली घूम रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने और डीएसपी ने दो अलग-अलग टीम बना कर नक्सलियों को घेर लिया. उन्होंने सभी नक्सलियों को सरेंडर करने को कहा. जिसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. मेला में मौजूद लोगों को सुरक्षित करते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. नक्सलियों के पास एक-47,कारबाइन जैसे हथियार थे. जिन्हें उन लोगों ने अपने शॉल में छुपा रखे थे. मुठभेड़ के दौरान दस्ता के उप कमांडर कुंअर मुर्मू पुलिस की गोली से मारा गया. इस दौरान अंगरक्षक दुखिया मुर्मू सिर में गोली लगने से घायल हो गये थे. साथ ही मुठभेड़ में एएसपी बर्णवाल के दाहिने जांघ के पास गोली छूकर निकल गयी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से 45 राउंड और नक्सली की ओर से 50 राउंड फायरिंग की गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
एरिया कमांडर सहित सात पर मामला दर्ज
मामला मुसाबनी के बिक्रमपुर टुसू मेला में मुठभेड़ का संवाददाता,जमशेदपुर एएसपी शैलेंद्र कुमार बर्णवाल ने मुसाबनी थाना में एरिया कमांडर शपाई टुडू सहित मोहन मुर्मू,भोगल सिंह,जितेन मुंडा,वरुण,कार्तिक,फोगरा मुंडा पर मामला दर्ज कराया है. सभी पर नक्सली अधिनियम,आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं. श्री बर्णवाल ने बताया कि वे मुसाबनी में डीएसपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement