Advertisement
टीएमएल ड्राइव लाइन कर्मचारी की मौत
जमशेदपुर: डय़ूटी के दौरान टीएमएल ड्राइव लाइन कर्मचारी जयपाल सामद की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. कर्मचारी के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर झामुमो विधायक कुणाल षाडंगी, पूर्व विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में टाटा मोटर्स अस्पताल गेट पर धरना प्रदर्शन हुआ. झामुमो नेताओं के अनुसार जयपाल […]
जमशेदपुर: डय़ूटी के दौरान टीएमएल ड्राइव लाइन कर्मचारी जयपाल सामद की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. कर्मचारी के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर झामुमो विधायक कुणाल षाडंगी, पूर्व विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में टाटा मोटर्स अस्पताल गेट पर धरना प्रदर्शन हुआ. झामुमो नेताओं के अनुसार जयपाल सामद की मौत कंपनी में दुर्घटना के कारण हुई है. वहीं टाटा मोटर्स प्रबंधन को इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुमरू ने बताया कि परसुडीह थाना अंतर्गत सारजामदा के तुपुडांग में रहनेवाला जयपाल सामद मंगलवार को नाइट शिफ्ट में कंपनी गया था. रात करीब सवा एक बजे वह कंपनी में दुर्घटना का शिकार हो गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. प्रबंधन ने जब परिजनों को जानकारी दी तो परिजन रामदास सोरेन के पास पहुंचे. श्री सोरेन ने इस मामले में प्रबंधन से उचित कार्रवाई करने और नौकरी देने की मांग की. टाटा मोटर्स अस्पताल में रंजीत धर ने रामदास सोरेन से कहा कि वे पहले इस मामले की जांच करायेंगे कि उसकी मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस पर आगे कार्रवाई की जायेगी. श्री सोरेन का कहना था कि जयपाल कंपनी में मरा है, इसलिए मुआवजा मिलना चाहिए.
रंजीत धर और अन्य लोगों ने वरीय अधिकारियों से वार्ता कर दो घंटे का समय मांगा. जब टाटा मोटर्स के अधिकारी दोबारा लौट कर टाटा मोटर्स अस्पताल नहीं पहुंचे तो रामदास सोरेन ने फोन कर विधायक कुणाल षाड़ंगी और जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को टाटा मोटर्स गेट पहुंचने को कहा. झामुमो नेताओं ने वहां पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर डीएसपी केएन चौधरी, टेल्को थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी वहां पहुंचे. उनकी उपस्थिति में तय हुआ कि उचित मुआवजा मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement