मर्तिमान का हुआ मंचन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सुब्रोतो क्लासिक फेडरेशन की ओर से तीन दिवसीय बांग्ला नाट्य सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को मिलानी हुई. सुब्रोतो क्लासिक ओपेन इंटरनेशनल पावर लिफ्टिनिंग के निदेशक और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुब्रोतो दत्ता ने दीप जलाकर इसकी शुरुआत की. असली चेहरा दिखाने की कोशिश मौके पर कोलकाता के बाबूईहाटी के नाट्य दर्पण ग्रुप द्वारा मूर्तिमान नाटक का मंचन हुआ. इसका निर्देशन अंशुमान सेन ने किया. इसमें 18 कलाकारों ने हिस्सा लिया. मूर्तिमान कहानी दो चोरों के ईद गिर्द घूमती है. इसके जरिये समाज में मुखौटा पहने लोगों का असली चेहरा दिखाने की कोशिश की गयी है. चोरों का किरदार संजीत साहा एवं सौभिक सेन ने निभाया. सम्मेलन को सफल बनाने में संस्था के महासचिव भास्कर मित्र, हेमंत पिट्टी, सतिश कुुमार, राजेश तिवारी, सत्या प्रकाश, दिलीप दे, वीजन भट्टाचार्य, के अलावा मिलानी के सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा. नाट्य दर्पण पश्चिम बंगाल और इससे बाहर 20 वर्षों से नाटक मंचित कर रहा है. कई जगहों से बेस्ट नाटक, बेस्ट कहानी व अन्य सम्मान मिल चुका है. जमशेदपुर में पहली बार नाटक मंचन का मौका मिला. यहां 23 लोग आये है. जिसमें 18 कलाकार और 5 तकनीकिशियन हैं. -अंशुमान, निर्देशक
BREAKING NEWS
Advertisement
सुब्रोतो क्लासिक फेडरेशन की ओर से तीन दिवसीय बांग्ला नाट्य सम्मेलन की मिलानी में शुरुआत
मर्तिमान का हुआ मंचन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सुब्रोतो क्लासिक फेडरेशन की ओर से तीन दिवसीय बांग्ला नाट्य सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को मिलानी हुई. सुब्रोतो क्लासिक ओपेन इंटरनेशनल पावर लिफ्टिनिंग के निदेशक और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुब्रोतो दत्ता ने दीप जलाकर इसकी शुरुआत की. असली चेहरा दिखाने की कोशिश मौके पर कोलकाता के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement