इसके लिए व्यापारियों को अपने चौकीदार को सर्दी से बचने के स्वेटर, कंबल, जूता सहित कई सामान मुहैया कराना होगा. साथ ही तेज आवाज वाली सीटी और टॉर्च देना होगा. व्यापारियों के साथ हुई बैठक में श्री सोंथालिया के सुझाव से सभी ने सहमति जतायी. इसे बहुत जल्द लागू करने की बात कही है.
इसके अलावा सभी चौकीदार व गार्ड के मोबाइल में 100 नंबर को स्पीड डायल में सेट करने का निर्णय लिया गया. इससे किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर चौकीदार 100 नंबर डायल करेंगे और उन्हें तुरंत पुलिस की सुविधा मिलेगी. श्री सोंथालिया ने बताया कि लगभग सभी व्यापारी के पास चौकीदार उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि कई सुरक्षा गार्ड के पास स्थानीय थाना का फोन नंबर नहीं है. जिस कारण गार्ड चाह कर भी पुलिस से संपर्क नहीं कर पाते हैं. इस मामले को लेकर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिले कर भी चोरी को रोकने की मांग की है.