पहले स्थान पर रहीं के राजेश्वरी व प्रियंका लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आंध्रभक्त श्री राममंदिरम प्रांगण में बोगी जलाने के साथ बुधवार को तीन दिवसीय मकर संक्रांति पंडगा उत्सव शुरू हो गया. इसकी शुरुआत पवित्र बोगी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि जलाकर किया गया. इसके बाद महिलाओं और युवतियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता हुई. जिसमें करीब 115 महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं. विजेता हुए पुरस्कृत सतरंगी छटा बिखेरती हुए प्रतिभागियों ने मनमोहक रंगोली बनायी. जज के निर्णय के आधार पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. साथ ही सभी महिलाओं एवं युवतियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, डिप्टी उपाध्यक्ष पीवी आर के राव, उपाध्यक्ष बी वी अप्पा राव, के ईश्वर राव, नरसिंह राव, आरके मूर्ति, एम चंद्रशेखर राव, डी भास्कर राव, नाग राजू , बीआरसी राव, जी नागेश्वर राव, टी श्यामल राव, राजेश्वर राव, महेश राव, योगेश्वर राव सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. बालाजी व मां गोदी का हुआ विवाह आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम के बालाजी के मंदिर में शाम साढ़े छह बजे बालाजी के साथ मां गोदा देवी का विवाह संपन्न हुआ. अंत में जयकार के साथ मंगल सूत्र पहनाया गया. फिर प्रसाद बांटे गये. मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को बिष्टुपुर राम मंदिरम में दक्षिण भारत से आये 18 कलाकारों की टीम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. विजेताप्रथम पुरस्कार- के राजेश्वरी द्वितीय पुरस्कार- पी मीनाक्षीतृतीय पुरस्कार- के उमा ग्रुप बी प्रथम पुरस्कार- प्रियंका द्वितीय पुरस्कार- आर योगितातृतीय पुरस्कार – एन प्रीति बॉक्स
लेटेस्ट वीडियो
आंध्रभक्त श्री राममंदिरम प्रांगण में मकर संक्रांति पंडगा उत्सव शुरू, हुई रंगोली प्रतियोगिता
पहले स्थान पर रहीं के राजेश्वरी व प्रियंका लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आंध्रभक्त श्री राममंदिरम प्रांगण में बोगी जलाने के साथ बुधवार को तीन दिवसीय मकर संक्रांति पंडगा उत्सव शुरू हो गया. इसकी शुरुआत पवित्र बोगी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि जलाकर किया गया. इसके बाद महिलाओं और युवतियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता हुई. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
