जमशेदपुरः वन विभाग ने करीब 10 कार्यालयों के कार्यक्षेत्र और नाम में बदलाव किया है. साथ ही कई पदनाम भी बदले गये हैं. इसके तहत अब डीएफओ धालभूम को जमशेदपुर डीएफओ के रूप में जाना जायेगा.
दलमा को भी अब रांची से हटा कर जमशेदपुर वन्य प्राणी का नाम देते हुए नया विभाग बना दिया गया है. इसकी अधिसूचना को लागू कर दिया गया है. अधिसूचना नहीं निकलने के कारण यहां पदस्थापित कर्मचारियों और पदाधिकारियों का वेतन रुक गया था. अधिसूचना के लागू होने से सबके वेतन का रास्ता साफ हो गया है. दूसरी ओर, सिंहभूम वन रोपण और सामाजिक वानिकी के कार्यालय को जमशेदपुर से रांची शिफ्ट कर दिया गया है. यह बदलाव एक अप्रैल से ही प्रभावी कर दिया गया है. सीएच एरिया स्थित वन भवन में सभी कार्यालय संचालित होंगे.