जमशेदपुरः जेवीएम की रांची रैली में शामिल होने जा रहे जेवीएम अल्पसंख्यक मोरचा के पूर्व जिलाध्यक्ष लड्डन खान की गाड़ी ने चिलगु गिरधारी होटल के पास बाइक सवार को अपनी चपेट में लेने के बाद ट्रक को टक्कर मार दी.
इस दुर्घटना में बाइक सवार सिंहभूम कॉलेज का छात्र बलराम प्रमाणिक (19), बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी उत्तम प्रमाणिक, इनोवा में सवार लड्डन खान, मो उसमान, मो जाफर, मो मंजर, मो महफूज आलम गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को टीएमएच में भरती कराया गया है. जहां बलराम की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि मो उसमान को कोलकाता रेफर कर दिया गया है.
रास्ते से लौटे 1500 कार्यकर्ता
हादसे की सूचना मिलने पर जेवीएम के केंद्रीय सचिव अभय सिंह, जिलाध्यक्ष फिरोज खान, महामंत्री बबुआ सिंह सहित 1500 से अधिक जेवीएम कार्यकर्ता रास्ते से ही लौट आये. घटनास्थल पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने घायल कार्यकर्ताओं को गाड़ी से बाहर निकाला और टीएमएच पहुंचाया. वहीं घायल बाइक सवार के जमशेदपुर में रहनेवाले मामा भी टीएमएच में पहुंच गये.
लगातार दूसरी घटना
जेवीएम रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं के साथ सड़क हादसे की पिछले दो माह में यह दूसरी घटना है. इससे पहले 10 मार्च को झींकपानी से लौटते समय जेवीएम कार्यकर्ताओं से लदा बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों घायल हुए थे.
जेवीएम नेताओं ने बताया कि बैठकों में कहा गया था कि सभी अनुशासनात्मक रूप से रैली में शामिल होंगे.