जमशेदपुरः मांडर थाना क्षेत्र मे ब्रांबे के निकट मंगलवार की रात एक ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमे सवार एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों को मोदी मेमोरियल अस्पताल मखमंदरो मे भरती कराया गया है़
घटना रात करीब नौ बजे की है़ जानकारी के मुताबिक टेल्को मे कार्यरत 35 वर्षीय जूलियस प्रवीण अपनी पत्नी किरण कुजूर 30 वर्ष, पुत्री ममता कुजूर 11 वर्ष व पुत्र रायन कुजूर तीन वर्ष के साथ विवाह समारोह मे शामिल होने के लिए एक ऑटो (जेएच01एइ 7681) मंे रांची से बरगड़ी आ रहे थे इसी क्रम में ब्राम्बे के निकट एक ट्रक के धक्के से ऑटो सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया़ हादसे मे जूलियस प्रवीण तथा उनके तीन वर्षीय पुत्र रायन का पैर टूट गया है़ चालक को भी चोट आयी है और ऑटो भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है़