19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक के 65, इंटर के 23 केंद्र

जमशेदपुर: फरवरी में शुरू हो रही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है. मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक हुई. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय द्वारा तैयार केंद्रों की सूची व परीक्षा की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. साथ […]

जमशेदपुर: फरवरी में शुरू हो रही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है. मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक हुई. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय द्वारा तैयार केंद्रों की सूची व परीक्षा की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया.

साथ ही समिति की अनुशंसा पर केंद्रों की सूची झारखंड अधिविद्य परिषद को भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में हुई. इसमें एडीएम विधि व्यवस्था, दोनों अनुमंडल के एसडीओ, डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा, माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष गौरी शंकर पांडेय एवं प्लस टू व्याख्याता संघ के अध्यक्ष विनय मिश्र उपस्थित थे.

बहरागोड़ा, पटमदा में बेंच-डेस्क की कमी
मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान बहरागोड़ा और पटमदा प्रखंड में प्रस्तावित केंद्रों में परीक्षार्थियों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क की कमी हो सकती है. इसे दूर करने पर विचार किया गया. बताया गया कि इसके लिए शिक्षा विभाग ने विकल्प तलाशना शुरू कर दिया गया है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
नहीं आये जनप्रतिनिधि
जिला समाहरणालय में संपन्न परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग नहीं लिया. घाटशिला और जुगसलाई के विधायक स्वयं बैठक में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने अपने-अपने प्रतिनिधियों को भेजा था.
मैट्रिक में दो व इंटर में तीन परीक्षा केंद्र घटे
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार मैट्रिक और इंटर के परीक्षा केंद्र घटे हैं. इस बार मैट्रिक के 65 और इंटर परीक्षा के लिए 23 केंद्र बनाये जाने का प्रस्ताव है, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है. पिछले वर्ष मैट्रिक में 67 और इंटर में 26 परीक्षा केंद्र बनाया गया था. डीइओ श्री सिन्हा ने बताया कि इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में भी कमी आयी है. इंटर के परीक्षा केंद्र कम होने की एक वजह परीक्षा कार्यक्रम भी है. इस बार आर्ट्स व साइंस-कॉमर्स के परीक्षार्थियों की कोर विषय (हिंदी) की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें