19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुटता से ही विकास संभव : आर एस पोद्दार (फोटो उमा-11,13)

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में स्वर्णकार विकास मंच का सम्मेलन सह मिलन समारोह (फ्लैगसंवाददाता, जमशेदपुर एकजुटता से ही समाज आगे बढ़ेगा. इसलिए समाज के लोग एकजुट हों और परस्पर सहयोग करें. उक्त बातें राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएस पोद्दार ने कहीं. वे रविवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में स्वर्णकार विकास मंच के तत्वावधान […]

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में स्वर्णकार विकास मंच का सम्मेलन सह मिलन समारोह (फ्लैगसंवाददाता, जमशेदपुर एकजुटता से ही समाज आगे बढ़ेगा. इसलिए समाज के लोग एकजुट हों और परस्पर सहयोग करें. उक्त बातें राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएस पोद्दार ने कहीं. वे रविवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में स्वर्णकार विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन सह मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. झारखंड में स्थापित हो आभूषण निर्माण की इकाइयां : बीरबल वर्मा नयी दिल्ली से आये बीरबल वर्मा ने कहा कि स्वर्णकार समाज की शिक्षित युवा पीढ़ी अपने पैतृक कार्य को नहीं अपना रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड के स्वर्णकार समाज का आर्थिक विकास तभी संभव है जब इस प्रांत में बिकने वाले आभूषणों का निर्माण भी इस राज्य में हो. यह तभी संभव है जब झारखंड सरकार ज्वेलरी इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विशेष औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करे. अत्याधुनिक मशीनों से युक्त आभूषण निर्माण की इकाइयां स्थापित की जाये. इसके साथ ही यहां आभूषण निर्माण के लिए प्रशिक्षण केंद्र की भी स्थापना की जाये. इससे लोगों का रोजगार मिलेगा. इस दौरान त्रिलोकीनाथ वर्मा, राधेश्याम गुप्ता, राम पुकार, कृष्णा प्रसाद, विनोद चंद्रा, पवन अग्रवाल, रितेश बर्मन, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही समाज के बुजुर्ग लोगों को सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इस दौरान रंजय प्रसाद, अमन, संतोष कुमार, शक्ति बर्मन, सोनू कुमार एवं संजय कुमार सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें