19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी दस्तावेज पर 50 लाख रुपये की निकासी

जमशदेपुर : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गोलमुरी शाखा से फर्जी दस्तावेज पर चार अलग-अलग कंपनियों के नाम से 50 लाख रुपये की निकासी की गयी. बैंक की ओर से गैरंटर में जमा दस्तावेजों की जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाये गये. गोलमुरी थाना में बैंक मैनेजर तुषार कांतिलाल के बयान पर मेसर्स एसबी एसोसिएट […]

जमशदेपुर : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गोलमुरी शाखा से फर्जी दस्तावेज पर चार अलग-अलग कंपनियों के नाम से 50 लाख रुपये की निकासी की गयी. बैंक की ओर से गैरंटर में जमा दस्तावेजों की जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाये गये.
गोलमुरी थाना में बैंक मैनेजर तुषार कांतिलाल के बयान पर मेसर्स एसबी एसोसिएट के मालिक सागरनील विश्वास (बैकुंठनगर मानगो), मेसर्स केआर सिंह के मालिक कुमुद रंजन सिंह (सोनारी पीएनबी कॉलोनी), मेसर्स सिंह ट्रेडर्स के मालिक चंद्रशेखर सिंह (केबुल बस्ती गोलमुरी), मेसर्स एसटी वर्कशॉप के मालिक सम्स तबरेज (गौरी शंकर रोड) समेत जयदीप गोस्वामी, जितेंद्र कुमार भारती, मलय सेन तथा सुशील कुमार दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
मलय सेन तथा सुशील कुमार दुबे पर फर्जी दस्तावेज को सही बताने का आरोप लगाया गया है. मामले के मुताबिक लोन लेने के बाद उन्होंने एक बार भी राशि जमा ही नहीं की है. इस वजह से कुमुद रंजन सिंह के ऋण की राशि 8 लाख से बढ़कर 13,26 लाख, चंद्रशेखर सिंह की ऋण की राशि 9 लाख से बढ़कर 11.18 लाख रुपये और सम्स तबरेज के ऋण की राशि 9.50 लाख रुपये से बढ़कर 9 लाख 94 हजार 992 रुपये हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें