लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में शुक्रवार को आयोजित भरती कैंप के दौरान एक अभियान चलाया गया. इस दौरान एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और श्रम मंत्री से नियोजनालय की शिकायत करने की बात कही. अभियान के तहत बताया गया कि यहां पिछले सात-आठ वर्ष से यहां लगाये जा रहे रोजगार मेला व शिविरों में भाग लेते आ रहे हैं, लेकिन उनकी योग्यता पर रोजगार नहीं मिलता है. इस कारण अब नियोजनालय से उनका विश्वास उठता जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 18 व 19 सितंबर को आयोजित मेले में आयीं 11 कंपनियों में 6793 पद रिक्त थे. बावजूद 823 अभ्यर्थियों का ही चयन किया गया. इनमें सात सिक्योरिटी गार्ड कंपनियों ने 649 व अन्य ने 174 अभ्यर्थियों का ही चयन किया, लेकिन चयनित अभ्यर्थियों को सूचित नहीं किया गया. अभियान में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, हेमंत नायक, विकास सिंह, अमित पांडेय, गणेश गिरि, अन्ना राव, मनोज प्रजापति, गौतम झा, बिशु, लव कुमार, मनीष, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे.
Advertisement
प्रधानमंत्री से नियोजनालय की शिकाय करेगा एसोसिएशन (फोटो : 9 ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनिंग एसोसिएशन)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में शुक्रवार को आयोजित भरती कैंप के दौरान एक अभियान चलाया गया. इस दौरान एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और श्रम मंत्री से नियोजनालय की शिकायत करने की बात कही. अभियान के तहत बताया गया कि यहां पिछले सात-आठ वर्ष से यहां लगाये जा रहे रोजगार मेला व शिविरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement