आदित्यपुर: कल्पनापुरी निवासी जनक मंडल व उनके परिवार के लोगों की गाड़ी बुधवार की रात मानीकुई में पुल के पास उसी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, जहां पर उनके पुत्र जयप्रकाश मंडल व भतीजा दीनू मंडल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इन लोगों की गाड़ी वहां पड़ी उसी गाड़ी से टकराते-टकराते बची, जिससे उनके पुत्र की मौत हुई थी.
उनके साथ चल रहे शान बाबू मुखी ने यह जानकारी दी. श्री मुखी ने बताया कि श्री मंडल की चार बेटियों में सबसे बड़ी धनबाद में व दूसरी जो एमआर है रांची में रहती है, तीसरी मुंबई में पढ़ाई कर रही है और चौथी सबसे छोटी अविवाहित बेटी राजस्थान से एमबीए कर रही है. वह छुट्टियों में आदित्यपुर आयी हुई थी.
श्री मंडल की पत्नी दो दिन पहले नाती को देखने धनबाद गयी थी. बुधवार को श्री मंडल छोटी बेटी को छोड़ने व पत्नी को लाने धनबाद गये हुए थे. रात में वहां जब सभी लोग सोने जा रहे थे कि दुर्घटना की सूचना मिली और सभी लोग दो गाड़ियों से वहां से रवाना हुए.
घर में चल रही थी शादी की तैयारी सड़क दुर्घटना में मृत जयप्रकाश मंडल के घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी. घर को सजाने-संवारने का काम चल रहा था.
छोटी बहन ने दी मुखाग्नि
जयप्रकाश मंडल का दाह संस्कार गुरुवार को पार्वती घाट पर किया गया. उसकी छोटी बहन ने उसे मुखागिA दी. घाट पर भाजपा के विधायक लक्ष्मण टुडू व साधु चरण महतो के अलारा , आरके सिन्हा, आर दयाल, नेहालुद्दीन, सरयू पासवान, दशरथ उपाध्याय, गणोश महाली, सुरेश धारी, नीरज कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इसके अलावा पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, सिटी डीएसपी केएन चौधरी, उद्यमी विनोद सिंह, गंगा शर्मा, श्रीराम ठाकुर समेत कई लोग श्री मंडल के आवास पर आकर शोक संतप्त परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया. शान बाबू मुखी, ब्याहुत कलवार समाज के अध्यक्ष मुकेश भगत ने शोक व्यक्त करते हुए इसे श्री मंडल के परिवार के लिये अपूर्णीय क्षति बताया.