जमशेदपुरः सिदगोड़ा से ऑर्थोपेडिक मरीज और उसके परिजनों को ब्रह्मानंद अस्पताल ले जाने के दौरान जवाहरनगर, रोड नंबर-15 के पास तकनीकी गड़बड़ी से एंबुलेंस में आग लग गयी.
सुबह साढ़े 9 बजे के लगभग घटी इस घटना के तुरंत बाद चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मरीज और उनके परिजनों को बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस में रखे दो ऑक्सीजन सिलिंडर को भी निकाल लिया. अन्यथा एक बड़ी घटना घट जाती. एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी, इसमें करीब 20 लाख रुपये के चिकित्सीय उपकरण लगे हुए थे. घटना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया तथा मरीज को दूसरे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के एक घंटे बाद पहुंची झारखंड सरकार की दमकल ने एंबुलेंस में लगी आग को बुझाया. लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह से जल कर खाक हो चुका था. सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गयी.