निर्वाचित सदस्यों ने लिया शपथ संवाददाता, जमशेदपुर मिथिला सांस्कृतिक परिषद के चुनाव में लक्ष्मण झा अध्यक्ष और ललन चौधरी महासचिव निर्वाचित हुए. अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण झा की यह दूसरी पारी होगी. वह दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं. वहीं निवर्तमान महासचिव शिशिर कुमार झा को हार का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि अध्यक्ष और महासचिव पद पर सर्वसम्मति नहीं बनने पर चुनाव कराया गया. चुनाव में अध्यक्ष पद पर खड़े लक्ष्मण झा को 22 और एससी मधुकर को 13 मत मिले. महासचिव पद पर खड़े शिशिर कुमार झा को 12 और ललन चौधरी को 23 मत मिले. कार्यकारिणी के निर्वाचित हुए 35 सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष और महासचिव को नयी कमेटी का गठन करने की जिम्मेवारी सौंपी. इससे पूर्व परिषद की बैठक भगवती वंदना जय- जय भैरिवी.. से शुरू हुआ. इसके उपरांत निर्वाचित हुए सभी सदस्यों को डॉ अशोक अविचल ने शपथ दिलायी. कार्यकारिणी चुनाव में सबसे ज्यादा 409 वोट कोषाध्यक्ष बनाये गये आकाशचंद्र मिश्र को मिला. अध्यक्ष पद 1. लक्ष्मण झा 22 (वोट) 2. एससी मधुकर 13 (वोट) महासचिव पद 1. शिशिर कुमार (12) 2. ललन चौधरी (23) मिथिला सांस्कृतिक परिषद नयी कमेटी एक नजर में अध्यक्ष : लक्ष्मण झामहासचिव ( 1पद) : ललन चौधरी उपाध्यक्ष ( 4 पद) : अरुण कुमार झा (कलाकार), रोहित कुंवर, मनमोहन मिश्र, विपिन कुमार झा सहायक महासचिव ( 3 पद) : उत्तिमलाल झा, कैलाश झा, सुरेश झा संयुक्त सचिव( 3 पद) : प्रवीण कुमार मिश्र, विनोद कुमार झा, राजेंद्र कुमार कर्ण आंतरिक अंकेक्षण( 1पद) : चंद्रमोहन पाठक कोषाध्यक्ष : ( 1 पद) : आकाशचंद्र मिश्र
BREAKING NEWS
Advertisement
लक्ष्मण अध्यक्ष, ललन महासचिव निर्वाचित, शिशिर हारे
निर्वाचित सदस्यों ने लिया शपथ संवाददाता, जमशेदपुर मिथिला सांस्कृतिक परिषद के चुनाव में लक्ष्मण झा अध्यक्ष और ललन चौधरी महासचिव निर्वाचित हुए. अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण झा की यह दूसरी पारी होगी. वह दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं. वहीं निवर्तमान महासचिव शिशिर कुमार झा को हार का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि अध्यक्ष और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement