जमशेदपुर: उलीडीह शर्मा लाइन के आशीर्वादनगर स्थित घर में हमला कर बस एजेंट सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी धर्मशीला देवी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मानगो टीचर कॉलोनी के दीपक समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक की पत्नी से हमलावरों की पहचान करायी जा रही है. पोस्टमार्टम में एक गोली लगने की पुष्टि हुई है. शाम में अंतिम संस्कार हुआ.
एक घंटा पूर्व भी बेटे ने की थी मारपीट
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीन दिन पहले और चार जनवरी की रात सुरेंद्र सिंह के बेटा मनोज सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर टीचर कॉलोनी में घटना के एक घंटा पूर्व मारपीट की थी. इसके प्रतिशोध में टीचर कॉलोनी के युवक मनोज को खोजते हुए शर्मा लाइन पहुंचे थे. सूत्र बताते हैं कि हमलावरों ने मनोज के घर से 20 कदम की दूरी पर बाइक खड़ी की थी.
पैदल मनोज के घर पहुंचे. दरवाजा खटखटाया. मनोज की मां ने दरवाजा खोला. पीछे से सुरेंद्र सिंह पहुंच गये. हमलावरों ने मनोज के घर पर नहीं रहने के कारण कुछ आपत्तिजनक बात कही, जिसका विरोध सुरेंद्र सिंह ने किया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. हमलावर सुरेंद्र सिंह को ढेलते हुए गेट के अंदर ले गये व गोली मारकर फरार हो गये.
‘‘ मनोज सिंह द्वारा की गयी मारपीट की घटना के प्रतिशोध में सुरेद्र सिंह की हत्या हुई है. हमलावर मनोज को खोजने आये थे, लेकिन सुरेंद्र सिंह की हत्या कर चले गये. पुलिस हमलावरों की तलाश में है. कुछ को हिरासत में लाकर सुरेंद्र की पत्नी से पहचान करायी जा रही है. – अमित कुमार, डीएसपी पटमदा.