जमशेदपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) के उपमहाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सीएनटी के कानूनी प्रावधान के कारण बैंकिंग कारोबार काफी हद तक प्रभावित हो रहा है. बैंक का सबसे बेहतर और सुरक्षित क्षेत्र हाउसिंग लोन सेक्टर माना जाता है, लेकिन झारखंड में सभी बैंक सीएनटी के अध्यादेश के बाद से इस पर अधिक कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
बिष्टुपुर स्थित बड़ौदा सूर्या भवन में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री सिंह ने कहा कि बैंक की डबल धमाका स्कीम में 7 साल ग्यारह माह में रकम डबल हो जा रही है. कार लोन 10.5% (पुरानों को .25%छूट) व हाउसिंग लोन 10.25} ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में 320 छात्रों को साढ़े दस करोड़ का एजुकेशनल लोन दिया गया और चालू वित्तीय वर्ष में 500 छात्रों को 13 करोड़ रुपये देने का लक्ष्य तय किया गया है. एजुकेशनल लोन हर किसी को देने का फैसला बैंक ने किया है. एसएमएइ सेक्टर को गोल्ड कार्ड दिया गया है.
श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में अगले कुछ माह में बैंक की एटीएम की संख्या 78 हो जायेगी. सभी ग्रामीण शाखाओं में एटीएम लगायी जायेंगी. स्टेशन रोड, करनडीह और कदमा में भी एटीएम लगाने की योजना है. बैंक नक्सल प्रभावित सात जिलों के मुख्यालयों में शाखाएं खोलने की तैयारी में है. सरायकेला-खरसावां, लातेहार, गढ़वा, सिमडेगा, चतरा, गोड्डा, जामताड़ा में शाखाएं खुलेंगी.