जमशेदपुर: उप श्रमायुक्त कार्यालय में लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति और लाफार्ज प्रबंधन के बीच विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता हुई. वार्ता में पांच मांगों पर प्रबंधन और मजदूर प्रतिनिधियों के बीत सहमति बनी जो इस प्रकार है.
पैकिंग प्लांट के दो बरखास्त ठेका मजदूरों को एक माह के भीतर काम पर लेने पर विचार किया जायेगा, कैंटीन की खामियां दूर की जायेंगी, चश्मा की त्रुटि दूर होगी, डय़ूटी ड्रेस उपलब्ध करवाने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिया जायेगा तथा महिला कामगारों के लिए विश्रमगृह का विस्तार किया जायेगा. तय किया गया कि एक माह के भीतर सभी मांगों को पूरा कर लिया जायेगा तथा अगली बैठक 20 को होगी जिसमें मामले की समीक्षा की जायेगी.
बैठक में प्रबंधन की ओर से डीजीएम आइआर जेएल र्मे, आइआर प्रबंधक माया तिवारी, मजदूर प्रतिनिधि एसके घोषाल, अंबुज ठाकुर, कृष्णा कामत, चुड़ा हांसदा समेत अन्य शामिल हुए. वार्ता में प्रबंधन ने दो मांगों वेतन दस हजार रुपया करने तथा 8 निष्कासित कर्मचारियों को काम पर लेने की मांग को अस्वीकार करते हुए कहा कि यह मामला न्यायालय में लंबित है.