19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काटामाटी माइंस को फिर ग्रामीणों का 21 दिनों का अल्टीमेटम

18 जनवरी से माइंस गेट पर बैठेंगे ग्रामीण- पांच पंचायत के ग्रामीण कलिंगानगर स्टील प्लांट तक की ट्रांसपोर्टिंग तथा 60 विस्थापित परिवार की नौकरी को लेकर कई महीनों से कर रहे हैं आंदोलन- ग्रामीणों ने 27 दिसंबर को कंपनी प्रशासन को लिखित पत्र देकर 21 दिनों के अंदर मामला सुलझाने का अनुरोध किया है- इससे […]

18 जनवरी से माइंस गेट पर बैठेंगे ग्रामीण- पांच पंचायत के ग्रामीण कलिंगानगर स्टील प्लांट तक की ट्रांसपोर्टिंग तथा 60 विस्थापित परिवार की नौकरी को लेकर कई महीनों से कर रहे हैं आंदोलन- ग्रामीणों ने 27 दिसंबर को कंपनी प्रशासन को लिखित पत्र देकर 21 दिनों के अंदर मामला सुलझाने का अनुरोध किया है- इससे पूर्व ग्रामीणों ने तीन बार कंपनी को लिखित में अनुरोध किया, साथ ही कई बार धरने पर बैठे थेप्रतिनिधि, बड़बिलमुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटा माटी माइंस से कलिंगानगर स्टील प्लांट में परिचालन होने वाले लौह अयस्क के ट्रांसपोर्टिंग कार्य कोलकाता के आइआर लॉजिस्टिक नामक ठेकेदार को दिये जाने से उत्पन्न आंदोलन फिर तेज हो गया है. बाहरी ठेकेदार को कार्य के विरोध में उतरे ग्रामीण अब ट्रांसपोर्टिंग कार्य पांच ग्राम पंचायत देवझर, बिरकेला, आसनकेला, कोंड्रा तथा चमकपुर पंचायत क्षेत्र की गांव की कमेटी को देने की मांग पर अड़ गये हैं. साथ ही काटामाटी माइंस के 60 विस्थापित परिवार के सदस्यों को शीघ्र नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने चौथी बार 27 दिसंबर को नोवामुंडी ओएमक्यू के महाप्रबंधक को लिखित में अनुरोध किया है और 21 दिनों के अंदर मामला सुलझाने का अनुरोध किया है. ग्रामीणों ने पत्र की एक-एक कॉपी टाटा स्टील के महानिदेशक (जमशेदपुर), वीपी के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी सौंपी है. ग्रामीणों ने पत्र पर लिखा है कि अगर 17 जनवरी तक कंपनी ग्रामीणों के हित के विषय में नहीं सोचते हुए कोई फैसला नहीं लेती है, तो ग्रामीण 18 जनवरी से माइंस के अंदर की गेट पर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें