15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया साल नया संकल्प (कॉरपोरेट)

नये साल में शहर का विकास होगा : नरेंद्रन नये साल में शहर का विकास करना सबसे बड़ी चुनौती है. हमें स्टेक होल्डरों को सहयोग की अपेक्षा है. टाटा स्टील कंपनी के साथ-साथ शहर का विकास करती आयी है. कंपनी के साथ शहर भी आगे बढ़े यह हमारा यही लक्ष्य है. केंद्र और राज्य में […]

नये साल में शहर का विकास होगा : नरेंद्रन नये साल में शहर का विकास करना सबसे बड़ी चुनौती है. हमें स्टेक होल्डरों को सहयोग की अपेक्षा है. टाटा स्टील कंपनी के साथ-साथ शहर का विकास करती आयी है. कंपनी के साथ शहर भी आगे बढ़े यह हमारा यही लक्ष्य है. केंद्र और राज्य में नयी सरकार गठित हुई है. उम्मीद है औद्योगिक हालात सुधरेंगे और सरकार बेहतर फैसले लेकर योजनाओं को धरातल पर उतारेगी, जिसका लाभ उद्योगों को भी मिलेगा. -टीवी नरेंद्रन, एमडी, टाटा स्टीलटाटा मोटर्स के लिए बेहतर साल होगा : एबी लालकेंद्र और राज्य में बहुमत वाली सरकार आयी है. उम्मीद है कि उद्योग जगत के लिए ठोस फैसले लिये जायेंगे. नया साल वाहन उद्योग के लिए बेहतर होगा. नये साल में कंपनी का मुनाफा बढ़े, कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिले, अस्थायी कर्मचारियों का स्थायीकरण हो. इस दिशा में हम काम करेंगे. कॉस्ट कटिंग और नये मॉडल पर भी हम लोग काम कर रहे हैं इसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है. -एबी लाल, प्लांट हेड, टाटा मोटर्सशहर का होगा चौतरफा विकास : माथुर2015 निश्चित तौर पर जुस्को और जमशेदपुर शहर के लिए विकास का साल होगा. कंपनी ने अपना जो विश्वास कायम किया है, उसे आगे बढ़ाया जायेगा. शहर का सर्वांगीण विकास करने के लिए हम लोग कृतसंकल्पित है. स्टेक होल्डरों के विश्वास के साथ शहर को देश के मानचित्र में ऊपर ले जाने के संकल्प के साथ हम नये साल में प्रवेश करेंगे. -आशीष माथुर, एमडी, जुस्को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें