29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने बांधा समां

सीनी फोटो 4- दीप जलाकर कार्यक्र म का उदघाटन करते मुख्य अतिथि।सीनी फोटो 5- नृत्य करती छात्राएं सीनी फोटो 6- कार्यक्र म का आनंद लेते अतिथि एवं दर्शक।सीनी फोटो 7- मुख्य अतिथि संबोधित करते हुये।सीनी फोटो 6- प्रतिभागियों को पुरष्कृत करते मुख्य अतिथि।सीनी . सीनी रेलवे संस्थान का 86 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. […]

सीनी फोटो 4- दीप जलाकर कार्यक्र म का उदघाटन करते मुख्य अतिथि।सीनी फोटो 5- नृत्य करती छात्राएं सीनी फोटो 6- कार्यक्र म का आनंद लेते अतिथि एवं दर्शक।सीनी फोटो 7- मुख्य अतिथि संबोधित करते हुये।सीनी फोटो 6- प्रतिभागियों को पुरष्कृत करते मुख्य अतिथि।सीनी . सीनी रेलवे संस्थान का 86 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्र म का प्रारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ डीपीओ डीएन दिग्गी ने दीप जलाकर की. कार्यक्रम में सीनी के आसपास के विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्र म प्रस्तुत किये गये. जिसमें संत जेवियर के अंकिता मन्ना का एकल नृत्य, रेलवे इंटर कॉलेज का समूह नृत्य व शिशु मंदिर के समूह नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्र म में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार भी दिया गया. कार्यक्र म के अंत में मुख्य अतिथि सीनियर डीपीओ डीएन दिग्गी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान समाज हेतु बहुत अच्छा कार्य कर रही है. संस्थान की वर्तमान समस्या जो संस्थान के सचिव वीके पांडा ने रखा है, जिसमें संस्थान के चाहारदीवारी का निर्माण, संस्थान परिसर में खुले मंच का निर्माण, पुस्तकालय कच्छ एवं बैडमिंटन इंडोर कोर्ट का निर्माण आदि मांग को गंभीरता पूर्वक विचार करके डीआरएम के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के कोषाध्यक्ष ए सुरेश ने दिया एवं कार्यक्र म का संचालन गौरी शंकर सिंहदेव ने किया. कार्यक्र म में मुख्य रूप से रेलवे प्रशिक्षण संस्थान के उपप्राचार्य एसके महापात्रा, सेनगुप्ता, जीएस हांसदा, एसके राय, जीएस सरकार, वीके शर्मा,जीआरपी थाना प्रभारी अशोक कु भट्टाचार्य, संस्थान के सचिव वीके पांडा, कोषाध्यक्ष ए सुरेश, कमाल पांडा, अब्दुल रशीद, राजेश महतो, ए मोहन राव के अलावे सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें