– जिले मंे 57 स्थानों पर जल रहे हैं अलाव, संख्या बढ़ाने का निर्देश- 24,309 कंबल भेजे जा चुके हैं वितरण के लिये लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस (वीसी) में ठंड और शीतलहरी से बचाव के सभी उपाय करने के निर्देश दिये. वीसी में प्रभारी उपायुक्त (डीडीसी) लाल मोहन महतो, एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित थे. मुख्य सचिव ने ठंड से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने, शत-प्रतिशत कंबल वितरण सुनिश्चित करने, रैन बसेरा को सक्रिय करने, आवश्यकतानुसार अलाव जलाने के स्थान की संख्या बढ़ाने, पशुओं को ठंड से बचाने के लिए ढक कर रखने का निर्देश दिया. पशुओं को भी ठंड से बचाने के आदेश दिये गयेमुख्य सचिव को बताया गया कि जिले में 57 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. जिला मुख्यालय से 24,309 कंबल वितरण के लिये प्रखंड एवं निकायों को दिये गये हैं, जिसमें से अधिकांश बांटे जा चुके हैं. मुख्य सचिव की वीसी के बाद प्रभारी उपायुक्त ने सिविल सर्जन, बीडीओ, सीओ, एसडीओ, एमजीएम के उपाधीक्षक, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, पशुपालन पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, निकायों के विशेष पदाधिकारी के साथ बैठक कर मुख्य सचिव के आदेश की जानकारी देते हुए ठंड से बचाव के सभी उपाय करने का निर्देश दिया. साथ ही कंबल वितरण पूर्ण करने का निर्देश भी दिया. मवेशी को ठंड से बचाने के लिए बोरे व अन्य सामान से ढक कर रखने के आदेश भी दिये गये. बीडीओ व सीओ को फिल्ड विजिट कर स्थिति का जायजा लेने और सुपरवाइजरों में पंचायत क्षेत्र बांट कर काम कराने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर दिये निर्देश, प्रभारी डीसी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
– जिले मंे 57 स्थानों पर जल रहे हैं अलाव, संख्या बढ़ाने का निर्देश- 24,309 कंबल भेजे जा चुके हैं वितरण के लिये लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस (वीसी) में ठंड और शीतलहरी से बचाव के सभी उपाय करने के निर्देश दिये. वीसी में प्रभारी उपायुक्त (डीडीसी) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement