13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24th jharakhand senior state volleyball championship : 24वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप 16 से शहर में, 400 प्रतिभागी होंगे शामिल

24वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन रामदास भट्ठा सेंटर व जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16-19 दिसंबर तक किया जायेगा.

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से 24वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन रामदास भट्ठा सेंटर व जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16-19 दिसंबर तक किया जायेगा. महिला वर्ग और पुरुष वर्ग के मुकाबले क्रमश: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर, बिष्टुपुर में खेले जायेंगे. उक्त जानकारी शनिवार को रामदास भट्ठा सेंटर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष एम भास्कर राव और सचिव आरके मिश्रा ने संयुक्त रूप से दी. इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 20 और महिला वर्ग में 15 टीमों के भाग लेने की उम्मीद है. प्रतियोगिता का उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी करेंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच रामदास भट्ठा में होगा. प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर झारखंड टीम (महिला-पुरुष) का चयन किया जायेगा, जो बनारस में 4 जनवरी से आयोजित होने वाली 72वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. टीम की घोषणा होने से पूर्व टीम का ट्रेनिंग कैंप रांची में आयोजित होगा. प्रेस वार्ता में अमरीक सिंह, जे अरुण मूर्ति, पी विजय कुमार, अरशद अली, हरेराम सिंह, जितेंद्र मिश्रा, अशकील अमहद, राकेश महतो, दिलदार सिंह व आरपी सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel