– कमल सिंह को पकड़वाने के लिए निवेशकों ने चलायी सदस्यता अभियानफोटो जादू-3- राजकम चिटफंड निवेशक संघ कमेटी के लोग बैठक करतेप्रतिनिधि,जादूगोड़ाजादूगोड़ा में रविवार को सीआइएसएफ मैदान में करोड़ों रुपये लेकर फरार जादूगोड़ा निवासी सह यूसिल कर्मी कमल सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजकम चिटफंड निवेशक संघ कमेटी की बैठक सुधनचंद्र सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निवेशकों ने प्रशासन पर दबाव बनाने को लेकर विचार-विमर्श की तथा संघ में अधिक से अधिक निवेशकों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया. बैठक में निवेशकों ने निर्णय लिया कि कमल सिंह और उनके साथी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी निवेशक एकजुट होंगे और क्रम बंध आंदोलन किया जायेगा. निवेशकों ने कहा कि कमल सिंह के विरोध में शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे. इसमें धरना, रैली, भुख हड़ताल आदि शामिल रहेगा. इसको लेकर निवेशकों ने जादूगोड़ा में एक कमेटी का गठन भी किया है. अगली बैठक नरवा पहाड़ में 4 जनवरी को करने का निर्णय भी लिया गया. इस मौके पर पूनम त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार शुक्ला, अमित करुवा, जय नारायण साहु, राज नारायण प्रसाद, एसएन प्रसाद, जीएन दास, विजय रजक, प्रकाश सिंह, एफसी दास, आरडी सिंह, बाबूलाल राम, अनिल चंद्र कुमार, रविंद्रनाथ सिंह, लाल मोहन हेम्ब्रम, विश्वजीत आचार्या, निखिल भकत, प्रकाश सिंह, एसएन साहु, बीएम अरुण, प्रकाश कुमार,टीके राय, प्रमिला दता, जेसी सिंह, डीएन मंडल, सुधीर दास, आरबी महतो, टीपी नंदी, आर शर्मा, सुवीर हांसदा आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कमल सिंह की गिरफ्तारी की उठी मांग
– कमल सिंह को पकड़वाने के लिए निवेशकों ने चलायी सदस्यता अभियानफोटो जादू-3- राजकम चिटफंड निवेशक संघ कमेटी के लोग बैठक करतेप्रतिनिधि,जादूगोड़ाजादूगोड़ा में रविवार को सीआइएसएफ मैदान में करोड़ों रुपये लेकर फरार जादूगोड़ा निवासी सह यूसिल कर्मी कमल सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजकम चिटफंड निवेशक संघ कमेटी की बैठक सुधनचंद्र सोरेन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement