– 17 से 28 जनवरी तक जमशेदपुर में रहेंगे लाहिड़ी महाशय- क्रिया योगियों की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर हुआ विचारजमशेदपुर. क्रिया योग से जुड़े शिवेंदु लाहिड़ी के शिष्यों की एक बैठक रविवार को मानगो स्थित विजया ग्रीन अर्थ में अनिरुद्ध त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई. इसमें श्री लाहिड़ी के जमशेदपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा सुनिश्चित की गयी. श्री लाहिड़ी वंश परंपरा में योगिराज श्यामा चरण लाहिड़ी के प्रपौत्र हैं, जो जमशेदपुर में आगामी 17 से 28 जनवरी तक प्रवास करेंगे. इस दौरान क्रिया योग दीक्षा एवं अंतरराष्ट्रीय रिट्रीट आयोजित किया जायेगा. श्री लाहिड़ी 17 जनवरी को दीक्षा की पूर्व संध्या पर मोतीलाल नेहरू स्कूल प्रेक्षागृह में शहर के जिज्ञासुओं को संबोधित करेंगे. 18 व 19 जनवरी को विजया गार्डेन क्लब, बारीडीह में दीक्षा एवं पुनरावलोकन का कार्यक्रम होगा. इसके बाद 21 से 27 जनवरी तक दीक्षित क्रियावानों के लिए क्रियायोग रिट्रीट का आयोजन किया जायेगा, जो होटल हिल व्यू में आयोजित होगा. इसमें भारत के साथ ही रशिया, बुल्गारिया, जर्मनी, द अफ्रिका, अमेरिका आदि से करीब 200 क्रियावान शिरकत करेंगे. इस दौरान क्रिया जीवन से जुड़ी गहन धार्मिकता एवं इसकी क्रिया-प्रक्रिया के तकनीकी पहलुओं पर गुरु के सान्निध्य में साधक गौर करेंगे. बैठक में ईश्वर, मनोज, अखिलेश, संजय, कामाख्या, मिथिलेश आदि सहित 40 क्रियावान शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
जमशेदपुर में क्रिया योग का रिट्रीट 17 से
– 17 से 28 जनवरी तक जमशेदपुर में रहेंगे लाहिड़ी महाशय- क्रिया योगियों की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर हुआ विचारजमशेदपुर. क्रिया योग से जुड़े शिवेंदु लाहिड़ी के शिष्यों की एक बैठक रविवार को मानगो स्थित विजया ग्रीन अर्थ में अनिरुद्ध त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई. इसमें श्री लाहिड़ी के जमशेदपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement