22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब घर बैठे मिलेगा कनेक्शन

जमशेदपुरः मानगो अक्षेस के कर्मचारी अब नयी जलापूर्ति योजना का कनेक्शन देने के लिए उपभोक्ताओं के घर तक जायेंगे. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कनेक्शन लेने में किसी तरह की कोई परेशानी हो तो मानगो अक्षेस कार्यालय से संपर्क करें. दलालों के चक्कर में न फंसे. सभी को कनेक्शन […]

जमशेदपुरः मानगो अक्षेस के कर्मचारी अब नयी जलापूर्ति योजना का कनेक्शन देने के लिए उपभोक्ताओं के घर तक जायेंगे.

मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कनेक्शन लेने में किसी तरह की कोई परेशानी हो तो मानगो अक्षेस कार्यालय से संपर्क करें. दलालों के चक्कर में न फंसे. सभी को कनेक्शन मिलेगा.
क्या करना होगा उपभोक्ताओं को
उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने के लिए प्लंबर आने पर आवेदन फॉर्म एवं जल संयोजन के लिए 1600 रुपये (जल संयोजन शुल्क 1500 रु , फॉर्म 100 रु ) देना होगा. जबकि प्लंबर का शुल्क उपभोक्ताओं को स्वयं तय कर प्लंबर को देना होगा.

अब तक 2000 को मिला कनेक्शनत्र एडीसी गणेश कुमार ने गुरुवार को मानगो जलापूर्ति योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, विद्युत एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता एवं जुस्को के रणधीर कुमार उपस्थित थे. अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने कहा कि अब तक दो हजार लोगों को कनेक्शन दिया जा चुका है. वाटर टावर नंबर 5( मानगो गांधी मैदान) में लो वोल्टेज की समस्या पर कार्यपालक अभियंता को जांच करने तथा समस्या क निदान करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि वाटर टावर 3, 5 एवं 6( शंकोसाई सिंचाई विभाग कॉलोनी, गांधी मैदान एवं जवाहर नगर रोड नंबर 15 डब्ल्यूटीपी परिसर) में जलापूर्ति चालू होने की स्थिति में है. वाटर टावर नंबर 1( कमरूम बस्ती) में एक सप्ताह में चालू किया जायेगा. वाटर टावर नंबर 6( जवाहर नगर रोड नंबर 15 डब्ल्यूटीपी परिसर) में आंशिक रूप से जलापूर्ति प्रारंभ की गयी है. एनएच 33 में जुस्को द्वारा होरिजेंटल डिलिंग का काम किया जा रहा है जिसके एक माह में पूर्ण होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें