19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेक-हिपहॉप की आंधी में कथक-ओडि़शी-छऊ की प्रशंसनीय जिद

(फोटो ऋषि की होगी)आचार्य कला केंद्र का वार्षिकोत्सव संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आचार्य कला केंद्र का 55वां वार्षिकोत्सव शनिवार को मिलानी हॉल में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया. संस्था के नन्हे से लेकर बड़े प्रशिक्षुओं की प्रस्तुतियों को देख यह अंदाजा लगाना सहज था कि ब्रेक और हिपहॉप की आंधी में कथक, ओडि़शी, […]

(फोटो ऋषि की होगी)आचार्य कला केंद्र का वार्षिकोत्सव संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आचार्य कला केंद्र का 55वां वार्षिकोत्सव शनिवार को मिलानी हॉल में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया. संस्था के नन्हे से लेकर बड़े प्रशिक्षुओं की प्रस्तुतियों को देख यह अंदाजा लगाना सहज था कि ब्रेक और हिपहॉप की आंधी में कथक, ओडि़शी, छऊ जैसे भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों एवं ड्रम और टैंगो की धूम के बीच तबले और ढोलक की थाप को बचाये रखने की जिद ठाने नगर की चंद संस्थाओं में से एक, आचार्य कला केंद्र की यह जिद कितनी सार्थक, कितनी श्लाघ्य है. छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों में यद्यपि उक्त नृत्य शैलियों की बारीकियां नहीं दिखीं, किन्तु उनकी लगन ने आश्वस्त जरूर किया कि उनमें देश की सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित रहेगी. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो तथा विशिष्ट अतिथि, श्री महतो की पत्नी उषा रानी महतो द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके बाद अपने संबोधन में श्री महतो ने कहा कि अचार्य कला केंद्र प्रतिभाओं को निखारने का जो प्रयास कर रहा है, वह प्रशंसनीय है, क्योंकि उसके माध्यम से झारखंड ही नहीं, पूरे देश की सांस्कृतिक विरासत को बचाने में मदद मिल रही है. उद्घाटन समारोह के पश्चात केंद्र के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिनकी शुरुआत दुर्गा वंदना से हुई. इसके बाद बच्चों ने ओडि़शी, कथक, छऊ, बिहु आदि नृत्य शैलियों में प्रस्तुति दी, जबकि नन्हे बच्चे अश्विन पांडेय ने तबले पर अपना हुनर दिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें