जमशेदपुरः टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में क्वांटा का समापन हो गया. क्वांटा में स्कूल के दसवीं के छात्र सिद्धार्थ शंकर कहाली को ओवरऑल चैंपियन का खिताब दिया गया.
गौरतलब है कि स्कूल में पिछले 23 अप्रैल को एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें कुल ऑफ स्टेज कुल छह टीमें शामिल हुई थी. लेकिन ऑन स्टेज परफॉर्मेंस के लिए पांच टीमों का ही चयन किया गया था. इसमें स्कूल के सिद्धार्थ शंकर कहाली को और पीवी स्कंदनाथ को विजेता घोषित किया गया. गार्गी सिन्हा और शिवांगी सिन्हा को द्वितीय जबकि पारोमिता सिन्हा और तथागत दास गुप्ता को तृतीय स्थान हासिल हुआ. इसके अलावा स्कूल में निबंध लेखन औप पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन का भी आयोजन किया गया. इधर, एक्सटेंपोर में शिवांगी सिन्हा को प्रथम, अमेया सिन्हा को द्वितीय जबकि सर्मेष्ठा मुखर्जी को तीसरा स्थान मिला. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कुल 31 टीमों ने हिस्सा लिया. एक टीम में दो सदस्य शामिल थे. इसमें शायन दास और रोचित मौर्या, द्वितीय प्रीतम मैथी और अभिषेक कार जबकि तीसरे स्थान पर अभिषेक कौशिक और अखिल अब्राहिम थे.