Jamshedpur news.
सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर पूरे जिले में लगभग 24 एंबुलेंस संचालित हैं. वहीं इसे चालने के लिए अनुबंध व आउटसोर्स कर्मियों को मिलाकर 26 एंबुलेंस ड्राइवर हैं. इसके बाद भी मरीजों को समय पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती है. इस कारण मरीजों को प्राइवेट एंबुलेंस या अन्य साधन से अस्पताल पहुंचना पड़ता है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने इसको गंभीरता से लेते हुए जिले में चल रहे एंबुलेंस चालकों के बारे में जानकारी मांगी है. इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को पत्र लिखा जा रहा है, जिसमें एंबुलेंस चालकों की ड्यूटी के बारे में जानकारी मांगी जा रही है. सिविल सर्जन ने कहा कि जो भी ड्राइवर समय पर ड्यूटी नहीं आते हैं या बिना किसी जानकारी के अनुपस्थित रहते हुए खोजने पर नहीं मिलते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सिविल सर्जन ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कि मरीजों को समय पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलती है, जिसके कारण कभी-कभी परिजनों के द्वारा हंगामा भी किया जाता है, जबकि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ड्राइवर व एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.किस जगह पर कितने एंबुलेंस
सदर अस्पताल- 03
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा- 02सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटशिला- 03सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया- 02सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका- 02
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़- 02सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा- 02सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुगसलाई- 02सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाबनी- 03
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया- 03डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

