जमशेदपुर: करनडीह स्थिति रिमांड होम से बीती रात दो बाल कैदी फरार हो गये. दोनों झारखंड बस्ती, परसुडीह के रहनेवाले हैं. घटना की सूचना मिलने पर कई स्थानों पर पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली. इसके बाद सोमवार की रात एक बाल कैदी ने परसुडीह थाना में सरेंडर कर दिया, जबकि उसका दूसरा साथी अब तक फरार है.
पुलिस फरार बाल बंदी की तलाश कर रही है. दोनों बाल कैदी की उम्र 14 व 15 वर्ष है. बीती रात दोनों रिमांड होम की ग्रिल का ताला काट कर फरार हो गये थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस समय बाल कैदी फरार हुए, उस वक्त वहां निगरानी में मौजूद सभी पुलिसकर्मी सो रहे थे. इस मामले की जांच पुलिस के वरीय अधिकारी कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
चोरी का आरोपी है बाल कैदी : पुलिस के मुताबिक दोनों बाल कैदी पर चोरी करने का आरोप है. दोनों को परसुडीह पुलिस ने महुआ टोला में 14 दिसंबर को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 15 दिसंबर को पुलिस ने जेल भेजा था.