जमशेदपुर: जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज का 75 साल पूरा होने पर 27 व 28 दिसंबर को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा सभागार में प्लैटिनम जुबिली मनाया जायेगा.
दो दिवसीय कार्यक्रम में देश भर से लगभग 200 से ज्यादा समाज के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. यह जानकारी सोमवार को बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा सांस्कृतिक भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम दो सत्र में होगा.
सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित किये जायेंगे, जिसे बाद में राज्य व केंद्र सरकार के पास रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि समाज का 75 साल पूरा हो गया, लेकिन जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए खतियान की मांग की जाती है. इसके लिए समाज का लेटर पैड काफी होना चाहिए. साथ ही टाटा स्टील से समाज के लिए जमीन की मांग की जायेगी और वहां समाज का एक भवन बनाया जायेगा. फिलहाल समाज को कार्यक्रम के लिए जगह की तलाश करनी पड़ती है. इस अवसर पर अनूप लाल शर्मा, चंद्रभूषण शर्मा, अरुण ठाकुर, आशा ठाकुर, अर्जुन शर्मा, अनिल शर्मा अन्य उपस्थित थे.