जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को कोर्ट-कचहरी के चक्कर से बचाने का उपाय किया जायेगा. यूनियन के संविधान संशोधन के संबंध में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
सोमवार को करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में यूनियन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. संविधान संशोधन को लेकर अध्यक्ष पीएन सिंह ने एक कमेटी बनायी है, जिसमें उनको छोड़ कर सभी पदाधिकारी हैं.
बैठक के दौरान यह सामने आया कि चुनाव के दौरान कोर्ट-कचहरी के चक्कर में यूनियन का काफी खर्च हो जाता है. इस पर रोक लगनी चाहिए. इस पर तय किया गया कि इस मुद्दे पर कानूनी जानकारों से बातचीत कर फैसला लिया जायेगा. हर हाल में इसका समाधान निकाला जायेगा, ताकि चुनाव से पहले संविधान संशोधन कर लिया जाये.