– रात नौ बजे से होगा कव्वाली का मुकाबला- झारखंड सहित बंगाल, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ से आते हैं लोग उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित चूनाशाह बाबा का 44वां उर्स शनिवार को मनाया जायेगा. समिति के प्रेस प्रभारी शैलेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि सुबह आठ बजे से कुरानखानी, तीन बजे चादरपोशी, शाम पांच बजे से सर्वधर्म सभा एवं गरीबों में कंबल वितरण और लंगर ए आम का आयोजन होगा. वहीं रात नौ बजे से मुंबई की सुल्तान नांजा एंड पार्टी और नागपुर की सलीम शोला एंड पार्टी के बीच कव्वाली मुकाबला होगा. चूना शाह बाबा सेवा समिति की नयी कमेटी के संयोजक बेली बोधनवाला, मुख्य संरक्षक पीएन सिंह, अध्यक्ष बैजु मुखी, उपाध्यक्ष ऐशली परेरा, महासचिव जिलानी गद्दी, सचिव पप्पू कुमार, कोषाध्यक्ष कैलाश नाथ सोनकर, कानूनी सलाहकार बपीके नायक और प्रेस प्रवक्ता पूनम सागर को बनाया गया. आयोजन के लिए बनी स्वागत समिति में नरेंद्र प्रसाद, लाला सिंह मुंडा, मोहित भारती को शामिल किया गया. शैलेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि अब्दुल रहीम चूना शाह बाबा हिंदू, मुसलिम, सिख, ईसाई सभी समुदाय के लिए एकता के प्रतीक हैं. उनकी दरगाह पर सर्वधर्म सदभाव का नजारा देखने को मिलता है. बाबा के उर्स में झारखंड सहित बंगाल, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ से लोग सजदा करने आते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिष्टुपुर : चूनाशाह बाबा का 44वां उर्स आज
– रात नौ बजे से होगा कव्वाली का मुकाबला- झारखंड सहित बंगाल, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ से आते हैं लोग उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित चूनाशाह बाबा का 44वां उर्स शनिवार को मनाया जायेगा. समिति के प्रेस प्रभारी शैलेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि सुबह आठ बजे से कुरानखानी, तीन बजे चादरपोशी, शाम पांच बजे से सर्वधर्म सभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement