17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसों के बच्चों ने पेशावर घटना की निंदा की, कहा घिनौनी हरकत

मदरसों के बच्चों ने पेशावर घटना की निंदा की, कहा घिनौनी हरकतजमशेदपुर: मानगो मुंशी मोहल्ला स्थित मदरसा हुसैनिया में पेशावर में आतंकी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में मदरसा के शिक्षक और बच्चे शामिल हुए. मदरसा हुसैनिया की ओर से जारी विज्ञप्ति में […]

मदरसों के बच्चों ने पेशावर घटना की निंदा की, कहा घिनौनी हरकतजमशेदपुर: मानगो मुंशी मोहल्ला स्थित मदरसा हुसैनिया में पेशावर में आतंकी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में मदरसा के शिक्षक और बच्चे शामिल हुए. मदरसा हुसैनिया की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पेशावर घटना की जितनी भी मुजम्मत की जाये वह कम है. इसलाम में जानवरों तक के हकुक की रिआयत का हुक्म दिया गया है. इस इसलाम को मानने वाले मासूम एवं बेकसूर बच्चों को इस तरह बेदर्दी से कत्ल कर दें यह सोचा भी नहीं जा सकता. एक मुसलमान तंजीम तो क्या एक इनसान जो इंसानियत का सही मायने में दर्द रखता है वह भी इस तरह की घिनौनी हरकत नहीं कर सकता है.इसलाम ऐसी हरकत क इजाजत नहीं देता है. यह इसलाम को बदनाम करने की साजिश है तथा इस घटना से सभी दुखी हैं और महलुकीन( मृत) के वरसा के गम में शरीक हैं. घायलों के लिए दुआ ए सेहत तथा वरसा के लिए सब्र जमील की दुआ की गयी. शोक सभा मंे मदरसा के सभी बच्चे, राबिया इंस्टीट्यूट के संचालक जावेद अख्तर खान, मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज समेत अन्य लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें