25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक को दो छात्रों ने मिल कर कुल्हाड़ी से काट डाला

तसवीर: 16सीबीएस-25, 26- चाईबासा के बिरुवा पथ में संत जेवियर्स ब्वॉयज स्कूल के शिक्षक की हुई नृमम हत्या- स्कूल के ही सीनियर छात्रों ने किया मर्डरसंवाददाता, चाईबासासंत जेविसर्य ब्वॉयज स्कूल के शिक्षक जय सिंह टोप्पो की मंगलवार की रात नौ बजे हत्या कर दी गयी. शिक्षक पर कुल्हाड़़ी से वार किया गया है, जिससे उनका […]

तसवीर: 16सीबीएस-25, 26- चाईबासा के बिरुवा पथ में संत जेवियर्स ब्वॉयज स्कूल के शिक्षक की हुई नृमम हत्या- स्कूल के ही सीनियर छात्रों ने किया मर्डरसंवाददाता, चाईबासासंत जेविसर्य ब्वॉयज स्कूल के शिक्षक जय सिंह टोप्पो की मंगलवार की रात नौ बजे हत्या कर दी गयी. शिक्षक पर कुल्हाड़़ी से वार किया गया है, जिससे उनका गला कट गया है. मृत शिक्षक चाईबासा के बिरुवा पथ में नेहरू चौक पर किराये के मकान में चार अन्य छात्रों के साथ रहते थे. हत्या का आरोप स्कूल के ही दो सीनियर छात्रों पर लगा है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी खबर लिखे जाने तक नहीं हुई है. हत्या की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की पूछताछ के लिए पुलिस ने मनोज नाम के एक छात्र के साथ एक और छात्र को अपने साथ ले गयी है. बताया जाता है कि ये दोनों छात्र मामले के चश्मदीद हैं. प्लानिंग के साथ वारदात को दिया अंजामशिक्षक की हत्या में स्कूल के दो छात्र रवि गोप तथा राहुल गोप का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि ये दोनों छात्र मनोज नामक के छात्र के पास मैथ की कॉपी मांगने उसके घर पर गये थे, तभी शिक्षक जय सिंह टोप्पो ने मनोज से पूछा कि कौन छात्र मिलने आये हैं. उनसे मुझे भी मिलाओ. इसके बाद दोनों छात्रों ने कमरे में घुस कर शिक्षक पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पूर्व में ये छात्र शिक्षक के बगल वाले कमरे में नशेबाजी किया करते थे, जिसके लिये वे हमेशा मना किया करते थे. इसी बात को लेकर छात्र शिक्षक से नाराज चल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें