जमशेदपुर : झारखंड और आसपास में पिछले लगभग एक हफ्ते से वर्षा नहीं होने से किसान के साथ-साथ आम जन भी चिंतित हो गये थे. हालांकि छह जुलाई की दोपहर बाद से कुछ इलाकों में व रात में तेज वर्षा होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक छिटपुट वर्षा होगी, लेकिन दो दिनों के बाद अच्छी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार उत्तर-पश्चिम व उत्तरी क्षेत्र में मानसून के ज्यादा सक्रिय रहने के फलस्वरूप वर्षा होने से झारखंड के इलाके में मानसून कमजोर बना हुआ था.
वर्षा नहीं होने से किसानों में मायूसी छा गयी थी. मिट्टी तो नम थी, लेकिन अगले चार दिनों बाद अगर वर्षा नहीं होती, तो खेती पर असर पड़ सकता था. डॉ वदूद ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब के क्षेत्र बनने से झारखंड में भी वर्षा वाले बादल के पहुंचने से झारखंड के कई इलाकों में गरज के साथ वर्षा होने की संभावना बढ़ गयी है.