एक ही सप्लायर से खाद्य सामग्री आपूर्ति करने का मामला
जमशेदपुर : एक ही सप्लायर द्वारा जिले के सभी नौ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में खाद्य सामग्री आपूर्ति किये जाने के मामले में विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) ने जिला शिक्षा अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही सप्लायर द्वारा अलग-अलग फर्म बना कर टेंडर लिये जाने की जांच शुरू कर दी गयी है.
गत दिनों जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय में संपन्न एक बैठक में इन विद्यालयों में घटिया खाद्य सामग्री की आपूर्ति का मामला प्रकाश में आया था, जिसे प्रभात खबर ने प्रकाशित किया था. उसके बाद शुक्रवार को घाटशिला अनुमंडलाधिकारी द्वारा सप्लायर के यहां छापामारी की गयी. जांच के लिए जब्त सामग्री के नमूने लिये गये हैं.
एक ही व्यक्ति के नाम कई फर्म
आरडीडीइ नागेंद्र ठाकुर ने बताया कि गत दिनों संबंधित खबर प्रकाश में आने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गयी है. कस्तूरबा विद्यालयों में आपूर्ति करनेवाले के नाम फर्म अलग-अलग हैं, लेकिन प्रोपराइटर एक ही है. श्री ठाकुर ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है.
एक ही व्यक्ति के नाम से एक से अधिक फर्म का रजिस्ट्रेशन कैसे हुआ. क्या वह अकेले इतनी अधिक मात्र में गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री की आपूर्ति कर सकता है, समेत विभिन्न बिंदुओं पर सप्लायर के खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है.