जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कांग्रेस गठबंधन द्वारा राज्य में सत्ता फिर से हासिल करने के प्रयास पर करारा प्रहार किया और दावा किया कि यह ‘दागी नेताओं की सरकार’ और मधु कोड़ा जैसे प्रशासन की पुनरावृति होगी.
भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशचंद गोस्वामी ने यहां कहा कि वर्ष 2006 में निर्दलीय विधायक मधु कोड़ा कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे और प्रस्तावित सरकार उसी गठबंधन सरकार की पुनरावृति होगी. गोस्वामी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप कि कोड़ा की अगुवाई वाली सरकार ने झारखंड को लूटखंड बना दिया.
उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार राज्य के लिए कुछ नहीं कर सकती क्योंकि नेता लोगों के हितों की पूर्ति के बजाय अपना हित साधने में ज्यादा रुचि लेंगे. उन्होंने ताजा चुनाव की मांग की.
आठ जनवरी को झामुमो की समर्थन वापसी से भाजपा झामुमो गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गयी थी. सत्तरह जनवरी को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.