जमशेदपुर: अगस्त से अबतक डीजल की कीमत में करीब आठ रुपये प्रति लीटर कम होने के बाद यात्रियों ने ऑटो आर बस किराया घटाने की मांग कर दी है. शहर में ऑटो के एक स्टॉप का किराया 7-8 रुपये है. हालांकि विभिन्न संगठन पहले से ही ऑटो व बस का किराया घटाने की मांग पर डीसी को ज्ञापन सौंप चुके हैं.
सोमवार की रात 12 बजे से पेट्रोल, डीजल की कीमत में दो रुपये कम होने के बाद मिनी बस और ऑटो यूनियनों पर किराया घटाने का दबाव बढ़ गया है. अगस्त से अब तक डीजल का दाम लगभग 8.47 रुपया और पेट्रोल का दाम लगभग 12. 27 रुपया कम हुआ है. शहर के विभिन्न सामाजिक,राजनीतिक, यात्री संघ, छात्र संगठन और अभिभावक संघ की ओर से किराया घटाने की मांग उठाने पर मिनी बस और ऑटो यूनियन बचाव की मुद्रा में आ गये है. इधर किराया निर्धारण को लेकर जिला प्रशासन पहले ही आरटीए को पत्र लिख चुका है, लेकिन अभी तक कोई जवाब किराया निर्धारण को लेकर नहीं मिला है.
4 महीने मे आठ रुपये घटी डीजल की कीमत
अगस्त में शहर में डीजल का दाम 60. 93 रुपये था. उस दौरान मिनी बस और ऑटो यूनियनों ने डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए किराये में बढ़ोतरी कर दी थी. अब डीजल का दाम घट कर 52. 68 रुपये हो चुका है. लगभग 8 रुपया डीजल का दाम घटने के बाद भी मिनी बस और ऑटो यूनियनों ने भाड़ा घटाने की कोई पहल नहीं की है.
ऑटो के एक और बस के दो स्टॉप के बराबर घटा डीजल का दाम
डीजल के दामों में कमी ऑटो के एक स्टॉप और मिनी बस के दो स्टॉप के बराबर अगस्त से लेकर अब तक घट चुका है. शहर में चलने वाले ऑटो के पहले स्टॉप का किराया 7 रुपया और मिनी बस का 5 रुपया है. जबकि डीजल का दाम लगभग 8 रुपया घट चुका है. डीजल का दाम अगस्त में बढ़ने पर ऑटो यूनियनों ने पहले स्टॉप का किराया 6 रुपया 7 रु और मिनी बस संचालकों ने 4 से 5 रुपया कर दिया था.