जमशेदपुर: बर्मामाइंस थानांतर्गत रघुवर नगर के रुईया पहाड़ निवासी आदित्य कुमार की सोमवार की दोपहर करीब 3.30 बजे अपहरण कर लिया गया! घटना के करीब डेढ़ घंटा के बाद शाम 5 बज कर पांच मिनट पर आदित्य के पिता संजय कुमार झा को मोबाइल नंबर 8540848784 से फोन आया और कहा कि आपका बच्चा मेरे पास है.
हमारा बॉस आयेगा तो बात होगी. थाना पुलिस को कोई भी सूचना नहीं देना. इतना कहने के बाद फोन कट गया. उसके करीब आधा घंटा तक फोन नॉट रिचेबल हो गया. फिर स्वीच ऑफ हो गया. आदित्य तीन वर्ष का है. इस संबंध में आदित्य कु मार के पिता संजय कुमार झा ने बर्मामाइंस थाना में बच्चे के लापता एवं बच्च के संबंध में आने वाले फोन की लिखित रूप से सूचना दी है.
घटना के संबंध में आदित्य के नाना जगन्नाथ मिश्र ने बताया कि सोमवार की दोपहर आदित्य रोजाना की तरह अपने घर के पास स्थित मंदिर में खेल रहा था. करीब 3.30 बजे उसकी मां खोजने के लिए मंदिर गई तो उसे वहां नहीं पाया गया. उसके बाद आस पास के क्षेत्र में भी आदित्य के बारे में पूछा गया. लेकिन आस पास के किसी ने भी उसके बारे में कोई सूचना नहीं दी. रिश्तेदारों के घर भी खोचबीन की गयी. इसके बाद बर्मामाइंस पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी.
टिस्को में ठेका मजदूर हैं आदित्य के पिता. आदित्य के नाना जगन्नाथ मिश्र ने बताया कि आदित्य के पिता संजय कुमार झा टिस्को में ठेका मजदूर के रूप में काम करते है. जबकि श्री मिश्र का बर्मामाइंस बाजार में प्रिटिंग प्रेस की दुकान है.