जमशेदपुर: उत्तर पूर्वी क्षेत्र के छह राज्य (झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, असम एवं छत्तीसगढ़) के चर्म एवं यौन रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का 19 दिसंबर से शहर में तीन दिवसीय सम्मेलन होने जा रहा है. यह आयोजन डरमा जोन पूर्वी 2014 एंड कटिकॉन झारखंड के 12वां जोनल कांफ्रेंस ऑफ आइएडीवीएल इस्ट जोन एवं छठी वार्षिक कांफ्रेंस ऑफ आइएडीवीएल झारखंड ब्रांच द्वारा किया जा रहा है.
19 व 20 को नीलडीह स्थित ट्यूब मेकर्स क्लब तथा 21 को टीएमएच के प्रेक्षागृह में इसका आयोजन होगा. इसकी जानकारी सोमवार को टीएमएच प्रेक्षागृह में आयोजित प्रेस वार्ता मेंआयोजन समिति अध्यक्ष डॉ आरपी ठाकुर (टीएमएच), सचिव डॉ एएन झा (एमजीएम) व डॉ एस के सिंह (टीएमएच) ने संयुक्त रूप से दी.