11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेटवर्किग से 1.32 करोड़ की ठगी

जमशेदपुर: परसुडीह के प्रमथनगर दुर्गापूजा मैदान के पास मार्केटिंग कंपनी के नाम पर पांच हजार से अधिक लोगों को 1 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपये का चूना लगाने वाले दो लोगों को भुक्तभोगियों ने पकड़ा. लोगों ने दोनों की पिटाई कर कमरे में बंद कर दिया. सूचना पाकर पहुंची परसुडीह पुलिस ने दोनों युवकों […]

जमशेदपुर: परसुडीह के प्रमथनगर दुर्गापूजा मैदान के पास मार्केटिंग कंपनी के नाम पर पांच हजार से अधिक लोगों को 1 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपये का चूना लगाने वाले दो लोगों को भुक्तभोगियों ने पकड़ा. लोगों ने दोनों की पिटाई कर कमरे में बंद कर दिया.

सूचना पाकर पहुंची परसुडीह पुलिस ने दोनों युवकों को मुक्त कराया और थाना ले आयी. गिरफ्तार पुदन देव बागबेड़ा गढ़ाबासा तथा रंजीत मुंडा परसुडीह नवयुवक संघ के पास का रहने वाला है. रंजीत मुंडा ने मुंडारी भाषा में वीर बिरसा फिल्म भी बनायी है. थाना में भुक्तभोगियों द्वारा लिखित शिकायत की जा रही है. लोगों के मुताबिक मार्केटिंग कंपनी में अन्य चार-पांच युवक हैं, जो फरार हो गये. पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है.

पीड़ितों के नाम. डोमन टुडू, सुनीता देवी, पार्वती देवी, यशोदा देवी, कपिलदेव शर्मा, लक्ष्मी मुंडा, लक्ष्मी, सुबीर हांसदा, रघु मंडारी, सोनी पात्रो हांसदा, शंकर हेंब्रम, सोमराज हांसदा, हाजू सोरेन, फिरोजा खातून, रोहित शर्मा, मोहन कर्मकार, सतीश, रेखा, उमेश सिंह, संतोष सिंह, शांति देवी, कनकलता, संतोषी देवी, नजमा खातुन, दुलारी टुडू, खुशबू सिंह, रमेश बांडरा, मासंग टुडू, दिगी टुडू, छोटराय हांसदा, हीरामनी हांसदा, मीरा सिंह, गेदा टुडू, लक्खी हेंब्रम, सुखराम हांसदा, शांति देवी, कल्पना सरदार, राजू सामद, उमा शंकर सिंह, बासुदेव कुमार, आकाश सिंह, मुकेश यादव, प्रभात सिंह, सुजीत सिन्हा, भीम, जय प्रकाश, टिंकू, रायतु, अजय सिंह, सरिता सावंत, संजय सिंह, मनोज कुमार, नुरजहां, सोमवारी मुमरू,

हम निर्दोष हैं : रंजीत मुंडा

गिरफ्तार रंजीत मुंडा ने बताया कि वह निदरेष है. वह कंपनी का काम कर रहा था. उसने परसुडीह के लोगों को ज्वाइन कराया.

हर एक व्यक्ति ने आगे की ज्वाइनिंग करायी, जो थाना में लिखित शिकायत कर रहे हैं वह भी कंपनी में ज्वाइन किये हुए हैं और कई लोगों को ज्वाइन कराये हैं. पुलिस को सभी पर कार्रवाई करनी चाहिए.

ऑफर देकर कंपनी से लोगों को जोड़ा

पीड़ित लोगों ने बताया कि उक्त दोनों वर्ष 2011 में प्रमथनगर में एराइट मार्केटिंग कंपनी में लोगों को ज्वाइन कराने आये थे. प्रत्येक व्यक्ति से 2650 रुपये लेकर ज्वाइनिंग करायी गयी. एक ज्वाइनिंग के पीछे 500 रुपये का कमीशन दिया गया. इसके अलावा एक निश्चित उपहार देने का लालच भी दिया गया. निश्चित अवधि में लोगों को उक्त लाभ नहीं दिया गया. संपर्क करने पर दोनों कर्मचारियों ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया. कुछ दिनों से अंजलि मार्केटिंग कंपनी के नाम पर दोबारा प्रमथनगर के लोगों को ठगा जा रहा था. इसकी जानकारी लोगों को रविवार की दोपहर हुई, जिसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel