जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर यूनियन के विरोधी पक्ष (रघुनाथ पांडेय गुट) की सभा बर्मामाइंस स्थित सिंघाड़ा मैदान में हुई. रघुनाथ पांडे ने पीएन सिंह की टीम पर जहां हमला बोला. वहीं बर्मामाइंस डिस्पेंसरी खुलवाने तथा ग्रेड रिवीजन का रिव्यू कराने का आश्वासन दिया.
सभा में आरएमएम विभाग के कर्मचारी अशोक सिंह ने रघुनाथ पांडे से सुपरवाइजरी ग्रोथ पर सवाल पूछते हुए कहा कि यदि आप जीत कर आते हैं तो बाकी बचे हुए सुपरवाइजरी ग्रोथ के लिए क्या करेंगे. रघुनाथ पांडेय ने कहा कि पिछले चुनाव में पीएन सिंह ने अपने समर्थकों द्वारा पूरे कारखाना में हस्ताक्षर अभियान चलाया व इसको संलगA कर एमडी को ज्ञापन भी सौंपा पर अध्यक्ष बनने के बाद भूल गये.
श्री पांडेय ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने 1700 सुपरवाइजरों को अपग्रेड करवाया था बाद में 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट भी दिलाया था और जो बच गये हैं उनके ग्रोथ के लिए प्रयास करेंगे.अखिलेश कुमार ने एनएस कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन में रह गयी खामियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया तो पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह ने कहा कि ग्रेड रिवीजन में एनएस, कलस्टर व एसोसिएट कल्चर में जो खामियां रह गयी है, रघुनाथ पांडेय की टीम सत्ता में आने पर इसमें सुधार का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ग्रेड रिवीजन के बाद एक-एक इंक्रीमेंट दिलाया गया था और उसी तर्ज पर ग्रेड रिवीजन का रिव्यू कराया जायेगा. विपक्षी खेमे ने आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि रघुनाथ पांडेय के कार्यकाल में सिर्फ एक निलंबन का केस पेंडिंग था पर पीएन सिंह के कार्यकाल में 35 डिस्चार्ज व 24 सस्पेंड केस पेंडिंग है जो सत्ता पक्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि है. सभा में रघुनाथ पांडेय, शैलेश सिंह, एसपी सिंह, एसके झा, गुलाम मोइनुद्दीन, एके सिंह, एसएन सिंह, गुरुशरण, केके ओझा, शंभु, राकेश प्रसाद, रोहित नंदन, अब्दुल कादिर, ई सतीश कुमार, समेत करीब 101 कमेटी मेंबर शामिल हुए.