जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 10-10 का नोट गिराकर दो कार से बैग की चोरी कर ली गयी. एक बैग में नकद 62 हजार रुपये समेत कई दस्तावेज थे. दूसरी घटना में चुराये गये बैग में सिर्फ दस्तावेज थे. दोनों मामले में शुक्रवार की रात बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पहली घटना नटराज बिल्डिंग के पास और दूसरी घटना एचडीएफसी बैंक के पास की है.
कर्मचारी का प्लास्टर करने आये थे
कदमा विजया हैरिटेज निवासी आयन सरकार के मुताबिक उनके कर्मचारी का पैर टूट गया है. वह शुक्रवार को सुबह 10 बजे बिष्टुपुर यश कमल कॉम्प्लेक्स स्थित चिकित्सक से कर्मचारी के पैर का प्लास्टर कराने आये थे. उन्होंने अपनी कार (अस्थायी नंबर जेएच22डी-3777) को नटराज बिल्डिंग के पास खड़ी कर चले गये. सवा 11 बजे लौटे. कार बैक कर रहे थे, इस बीच 35 से 40 वर्ष के एक व्यक्ति ने इशारा किया कि कार के पीछे चक्का के नीचे कुछ गिरा है. वह कार का सेंटर कॉल खोलकर चालक सीट से नीचे उतरे. उन्होंने देखा कार के चक्का के नीचे 10-10 के नोट गिरे हैं. उन्होंने रुपये उठा लिया. चालक सीट पर बैठने लगे तो देखा कि बगल सीट में रखा बैग गायब है. बैग में 62 हजार रुपये, आयन कंस्ट्रक्शन का साइन किया हुआ चेकबुक, पूरे परिवार का पासपोर्ट, वोटर कार्ड समेत अन्य कई दस्तावेज थे.
एलआइसी बिल्डिंग में काम से आये थे कन्हैया
दूसरी घटना डायगनल रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास दिन के 2.30 बजे की है. आदित्यपुर एमपी टावर निवासी कन्हैया सिंह अपनी कार (जेएच05एक्यू-5544) से एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचे. वहां कार खड़ी कर दी. चालक डी लक्ष्मण राव कार में बैठा था. वह सीट पर बैग छोड़कर एलआइसी बिल्डिंग में कुछ काम से चले गये. चालक को एक व्यक्ति ने इशारा किया कि पीछे चक्का की तरफ कुछ गिरा है. चालक सीट से उतर गया. उसने देखा कि चक्का के पास 10-10 के नोट गिरे हैं. चालक नोट उठाकर वापस सीट पर आकर बैठ गया. चालक ने कार से बैग गायब देखा और शोर मचाया, तब तक व्यक्ति फरार हो चुका था. कुछ देरी बाद कन्हैया सिंह पहुंचे और उन्हें घटना की जानकारी हुई.